govinda: एक्टर के पैर में खुद की रिवाल्वर से गलती से चली गोली , यह हादसा मुंबई से कोलकत्ता निकलने की तैयारी करते वक्त हुआ । उनके मैनेजर ने बताया की गोली अब निकाल दी गयी है, और अब वह खतरे से बहार है ।
आज का दिन एक्टर गोविंदा के लिए सुभ नई था , हाल ही में एक्टर गोविंदा अपने घर मुंबई से कोलकाता जाने की तयारी कर रहे थे , जल्दी में अपनी लाइसेंस रिवाल्वर अलमीराः में चेक करके रखते वक्त उनके हाथ से गिर गई जो की जमीन में गिरने की वजह से उनके पैर के घुटने में गोली लग गई , उनको मुंबई के क्रिटिरिअ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहा उनका इलाज चल रहा है ।
Govinda News: गोविंदा ने दिया हॉस्पिटल से हेल्थ अपडेट।
गोली लगने के बाद एक्टर गोविंदा ने हॉस्पिटल से जारी किया ऑडियो मैसेज अपनी हेल्थ की जानकारी देते हुए ” उन्होंने ये बताया की उनके पैर से गोली निकाल दी गयी है , अब वह ठीक है , उन्होए येभी कहा की ” बाबा के आशीर्वाद से ठीक हु मै , माँ और बाबा कि कृपा है , उन्होंने सभी डॉक्टर्स को भी धनयवाद किया, अपने सभी फैंस कि भी धन्यवाद किया । जल्द ही वह अपने घर लौटेंगे ।
यह भी पड़े : Devara part 1 : आखिर क्या है लाल समुद्र की कहानी ? क्यू खास है ये मूवी इतनी । कितना हुआ devara का कलेक्शन ?
गोविंदा को गोली लगी कैसे ?
एक्टर गोविंदा के साथ ये हादसा आज सुबह 4 बजकर 50 मिनट के आस पास हुआ था । गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने हादसे की जानकारी देते हुए यह बताया की आज सुभ अपने घर से कोलकाता जाने के लिए निकाल रहे थे , उनकी पत्नी पहले से ही कोलकाता में थी । हर रोज की तरह निकलने से पहले अपनी रिवाल्वर केस में साफ़ करके रखते वक्त उनके हाथ से गिर गयी और मिसफायर हो गई जो की उनके पैर पे जाकें लग गयी । उन्होंने ने यह भी बताया की गोली लगने के बाद उनको एक्टर ने उनको कॉल करके इस हादसे की जानकारी दी ।
Govinda latest news : अब कैसी है गोविंदा की हालत ।
डॉक्टर्स के मुताबिक उनके पैर से गोली तो निकाल दी गयी है लेकिन उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है , वो फिलाल इस वक्त डॉक्टर्स की निगरानी में है , लेकिन अछि खबर ये है की वो खतरे से बहार है , उनकी बेटी टीना इस वक्त उनके साथ है लेकिन दो दिन के लिए उनको हॉस्पिटल में ऑब्जरवेशन में रखा जायेगा ।
Govinda Sustains Bullet Injury; Actor's Daughter Shares Health Update: ‘Papa Will Remain In ICU…’https://t.co/meoLRgkWbJ pic.twitter.com/yB8ODFT4ef
— ABP LIVE (@abplive) October 1, 2024