IndiGo Airlines : फेल हो गया इंडिगो एयरलाइंस का सिस्टम , पूरे देश भरे में फसे हुए है लोग , इंडिगो ने क्यू मांगी माफी ?

हमारी फैमिली बने . लिंक्स क्लिक करे :

IndiGo: इंडिगो एयरलाइंस ( IndiGo ) का सिस्टम शनिवार को दोपहर 12: 30 बजे के पास एक दम से बंद पड़ गया जिसके कारण हर जगह तहलका मच गया , इस तकनीकी खराबी के कारण पूरे देश भर में एयरपोट्स पर इंडिगो की फ्लाईट नई उड़ पा रही है , फ्लाईट के साथ ही साथ सभी काउंटर्स भी बंद करदिए गए है जिससे यात्रियों ने एयरलाइन (DGCA) से मदद की पुकार लगाई है ; इस प्रोब्लम के लिए इंडिगो एयरलाइंस ने प्लेटफॉर्म x पर ट्वीट करके अपने सभी यात्रियों से माफी भी मांगी है !

https://x.com/IndiGo6E/status/1842478484813193593?t=EnWYD4IgS1-v9SZx3BeCsQ&s=19

IndiGo Airlines: की वेबसाइट और टिकट्स भी बुक नई हो रही है ।

चल रहे खराबी की कारण कई यात्रियों ने सोशल मीडिया में पोस्ट करके ये बताया की हम सब यहां फसे हुए कही न कही जाने के लिए लेकिन हमारी टिकट भी बुक नई हो रही है और हम ना तो फ्लाईट बोर्ड कर पा रहे है , सभी यात्री काफी नाराज़ लग रहे है । इसको नजर रखते हुए इंडिगो एयरलाइंस ने ट्वीट करा की हमारी टीम जल्दी से जल्दी इस प्रोब्लम को हल करेगी इसी काम में लगी है और सभी यात्रियों से माफी मांगी और उनको यह यकीन भी दिलाया की हमारी टीम हर मदद के लिए उनके साथ है ।

दो दोस्तो ने मिलकर खोली थी कंपनी ।

IndiGo airlines जो रोजाना करीब 2000 यात्रियों को कराती है सफर उसकी तकनीबी सिस्टम में खराबी आने के कारण आज हुई लेट , भारत में एविएशन सिस्टम में जहा काफी कंपनिया आर्थिक संकट में है वही IndiGo का एविएशन सेक्टर में काफी ज्यादा मुनाफा कमाते हुए नजर आती रही है , देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी की शुरुआत साल 2006 में हुई थी जो दो दोस्तो ने मिलकर खोली थी राहुल भाटिया और राकेश गंगवाल ने । इनकी कंपनी की मार्केट में 56.7% की हिस्सेदारी है ।

Leave a comment