Ratan Tata Death – भारत के लिए ये बहुत ही बुरी खबर है रतन टाटा ने 86 साल की उम्र में आखिरी सास ली , वह कही दिनों से बीमार चल रहे थे , मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में बुधवार की साम को उनका निधन हो गया ।
देश भर में दुःख उमर पड़ा है , भारत के दिग्गज बिजनेसमैन और काफी सदियों से भारत की हर स्तिथि में अपना योगदान देने वाले टाटा ग्रुप के अध्यक्ष श्री ( Ratan Tata ) जी ने बुधवार साम को ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में अपनी आखिरी सास ली वे कही दिनों से बीमार चल रहे थे , दो दिन पहले icu में भी भर्ती थे , उन्होंने 86 की उमर में दुनिया को अलविदा कह दिया , उनका एक दम से ऐसे चले जाना पूरे भारत के लिए बहुत दुःख की खबर है टाटा ग्रुप ने देश के लिए काफी बड़े बड़े काम किये है , हालांकि देश उन्हें कभी भूल नई पायेगा ।
1990 में बने थे चेयरमैन :
रतन टाटा भारत के एक जाने माने उद्योगपति थे जो साल 1990 में टाटा ग्रुप के चेयरमैन बने थे जिन्होंने 1990 से 2012 तक टाटा ग्रुप को काफी उचाईयों तक पहुंचाया , देश के कई बड़े सेक्टर्स में उनका कारोबार का दबदबा है जैसे टाटा स्टील्स , टाटा नमक , टाटा कार्स , टाटा टेक और भी ऐसे 1996 में उन्होंने टाटा टेलीकॉम की स्तथापना की थी , और हालही में अभी 2024 में फिरसे बीएसएनएल में भी अपना योगदान देके उसको बढ़ाया , 2004 में टाटा tcs को भी लिस्ट कराया था जो पूरी धरती पे 4 नंबर पे रैंक करती है इन्ही उचाईयो को देखते ही उनकी काबिलियत के लिए उनको 2008 में पद्मा विभूषण अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था और सेकंड हाईएस्ट सिविलियन ऑनर अवार्ड भी दिया गया था ।
Ratan Tata – कितनी उम्र थी उनकी ?
रतन टाटा का जनम साल 1938 बॉमबे में हुआ था , उनका पूरा नाम रतन नवल टाटा है , और उनकी उमर 86 साल की थी जब उनका निधन होगया ।
Ratan tata Father :
रतन टाटा जी पिता नवल टाटा थे जिनको , नवल टाटा को रतनजी टाटा ने अडॉप्ट किया था जो की जो की जमशेदजी टाटा के बेटे है , ये पूरी पीढ़ी टाटा ग्रुप ओन करती है .
Ratan Tata Passed Away –
रतन टाटा के देहांत की कबहार ने पूरे भारत को एक सदमा सा देदिया है , मानो जैसे कोई हीरा हमने खो दिया , देश भर के बड़े बड़े बिज़नेस मन से लेकर प्राइम मिनिस्टर तक ने अपना दुःख जताते हुए सहानुभूति दी ।
https://x.com/anandmahindra/status/1844081334190309407?t=1FN3IVU6Cw2iWgi3T7bJdQ&s=19
https://x.com/gautam_adani/status/1844083520446349743?t=8X2hnOQRp_-hqDaLjEAGaQ&s=19