Bahraich -आखिर क्या हुआ ऐसा 13 अक्टूबर की रात को , क्यों मच गया पूरे उत्तर प्रदेश में हुड़दंग , हिंसा के बाद भी सांत नहीं हो रही है बहराइच की जनता , कितने लोग हुए घायल , गोपाल मिश्रा के परिवार ने क्यों मना करा अंतिम संस्कार करने से ? पूरी स्टोरी
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में साम 13 अक्टूबर को दुर्गा पूजन मूर्ति का विसर्जन होना था जिसमे सभी गाओ वाले मिलकर डीजे बजाकर धूम धाम से बहराइच के गोल बाजार के मार्किट से होते हुए जा रहे थे जो की मुसलमानो का एरिया पड़ता है गाओ के लोग शांति पूर्वक मूर्ति का लेकर जा रहे थे तभी उस मूर्ति पे एरिया में पौंछते ही पथरबाजी सुरु हो गयी जिससे माँ दुर्गा की मूर्ति खंडित हो गई दुसरे पक्ष के लोग मारपीट करने लगे , वहा पर एक समूह हिनदू कम्युनिटी और दूसरी मुस्लिम कम्युनिटी के बिच डीजे बंद करने का लेकर कहा गया तभी वहा से गुजर रहे लोगो में से एक राम गोपाल मिश्रा ने दुसरे समुदाय के लोगो के गली गलौज करने के कारन छत पे चढ़कर लगे हरे जंढे का उतारकर भगवा जण्डा लगाने की कोसिस करि तभी मुस्लिम पक्ष में कुछ लोगो ने उसको घर में कीच कर ले गये और उसको गोली मारकर हत्या करदी गयी ।
हाइलाइट्स : |
1 – bahraich news : क्यों जल रहा है बहराइच ? |
2- बहराइच में विरोध में हिंसा, साथ ही अस्पताल जलाया ,गाड़िया और दुकाने भी फुक दी गयी ? |
3- योगी जी मामले में बोले – बहराइच में दंगे करने वाले बच नई पाएंगे ? |
4- अंतिम संस्कार नई करेगा उसका परिवार जब तक आरोपी नई होंगे गिरफ्तार ? रामगोपाल मिश्रा के परिवार की मांग । |
bahraich news : क्यों जल रहा है बहराइच ?
U.P के जिले बहराइच में इस घटना के बाद दोनों समूह में एक जंग सी चीड़ चारो तरफ भगदड़ मच गयी पुलिस और स.टी फ के हाथ से भीड़ का काबू करना नामुनकिन हो रहा था गाओ के लड़के राम गोपाल वर्मा के मृत्यु के बाद जनता ने पूरे जिले में दंगे फसाद किये कुछ लोग अपनी जान बचाकर वहा से भागे मृतक का परिवार धरने पे बैठ गया और मांग करने लगा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से की जिन लोगो के कारन मेरे बेटे की मृत्यु हुई है उनपे सख्त सी करवाई करे और उनके घर पे बुलडोज़र चलाने की मांग करने लगा ।
बहराइच में विरोध में हिंसा, साथ ही अस्पताल जलाया ,गाड़िया और दुकाने भी फुक दी गयी ?
गर्मी बढ़ने के कारन बहराइच जिले में तापमान कम होने का नाम नहीं ले रहा है बढ़ती हुई आग और बढ़ रही है बीढ़ में लोग हिंसा करने में लगे हुए है उत्तरप्रदेश के जिले में हालात बिगड़ते बेकाबू होने के कारन पुलिस तुरंत एक्शन में आती है और दुसरे राज्यों से भी 6 जिलों की फ़ोर्स और पे ए सी का भी बुलाया गया लोगो ने , हज़ारो की बीढ़ ने bahraich जिले कई हस्पताल , काफी गाड़ियों और यहाँ तक की काफी दुकानों में भी आग लगा दी है , साथ ही सीतापुर से लेके लखनऊ बॉर्डर के गाओ तक नाकाबंदी करदी गयी है , साथ ही जिले में इंटरनेट की सुविधाओ का भी बंद करदिया गया है ।
भीड़ बेकाबू होने पे पुलिस के चीफ अफसर और ऐ डी जी भी ,वहा पर पौछकर भीड़ का रोकने की कोसिस करि जब भीड़ नहीं रुकी तो भीड़ के पीछे पिस्तौल लेकर भी दौड़ पड़े खुद ही । रविवार का हरदी इलाके महारजगंज में एक वयक्ति की मौके पर मौत होने से भीड़ वहा बड़क गयी और विवाद बढ़ता गया ।
योगी जी मामले में बोले – बहराइच में दंगे करने वाले बच नई पाएंगे ?
बहराइच जिले के विवाद का लेकर मामला योगी जी तक पाउच गया इस मामले को गंभीरता से देखते हुए योगी जी ने प्लेटफार्म ट्विटर x पर पोस्ट करके लिखा की माहौल बिगड़ने वाले बच्नेगे नई अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके उनपे सख्त कार्रवाई करने की निर्देश दिए है , यह भी कहा की प्रतिमा विसर्जन जारी रहना चाइये और साथ ही में उन्होंने सबको अनुसासन दिया है की सबकी सुरक्षा की गॅरंटी ली जाती है । इस पोस्ट पर आप देख सकते है ।
अंतिम संस्कार नई करेगा उसका परिवार जब तक आरोपी नई होंगे गिरफ्तार ? रामगोपाल मिश्रा के परिवार की मांग ।
पुलिस के ब्यान के मुताबिक जो मुख्या हिस्सा है इस ववाद के पीछे मिश्रा को जब तक हॉस्पिटल लेके जाया गया जहा उसका इलाज़ चल रहा था तब तक उसको मृत्य घोसित करदिया गया उसके परिवार के एक सदस्य ने बताया ।
रामगोपाल मिश्रा के परिवार ने उसकी बॉडी को अंतिम संस्कार करने से मना करदिया की जब तक हमे इन्साफ नहीं मिलता हम उसकी बॉडी को नहीं ले जायेंगे यहाँ से , हॉस्पिटल के बहार ही परिवार धरने में बैठ गया और बीढ़ जमा हो गयी और उसी दौरान काफी लोगो ने शोरूम , गाड़िया जलानी सुरु करदी हालांकि मौके पे चीफ अफसर ने ( SP ) वीरेंदर शुक्ला कुछ सेनीओर ऑफिसर्स के साथ वहा पौछे और भीड़ को समझने की कोसिस भी करि की वो अंतिम संस्कार करदे । और पक्ष से बड़े लोग बैठकर हल निकले हालांकि जनता ने उनके इस डिसिशन को मानने से इंकार करदिया की हम कभी भी पहले से दंगे नई करते , हम छतो से पथरबाजी नई करते और यहाँ तक हम मस्जिद के बहार बज रहे तेज स्पीकर के लिए गली गलौज नई करते ।