काफी सदियों से हमारे भारत में टाटा ग्रुप हर स्थिति में साथ देता आ रहा है ।
टाटा ग्रुप ने 1892 में टाटा ट्रस्ट की शुरुवात की थी । टाटा ग्रुप के सभी निवेशक का मालिक टाटा सन् है ।
रत्न टाटा एक philanthropy भी थे वो इस ट्रस्ट से आया हुआ लाभ रूपीस हेलथ और एजुकेशन में लगाते थे
हर साल रत्न टाटा अपनी आमदनी का एक हिस्सा अपनी ट्रस्ट को दान करदेते है ।
टाटा ट्रस्ट हर साल 1260 करोड़ रूपए इन कामों में लगाता है
टाटा ट्रस्ट के पांच सबसे बड़े काम जो पूरे भारत को साथ देने में योगदान रहा है ग्रुप का
1- टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल जो की कैंसर हॉस्पिटल है और काफी शहरो में खुला है जैसे मुज्जरफरनगर , मुंबई , वाराणसी ।
एजुकेशन सेक्टर में टाटा ट्रस्ट 1892 से स्क्लोरशिप और जे एन टाटा लोन देता आ रहा है ।
टाटा ट्रस्ट के काफी संस्थान भी चल रहे है जैसे एमआईटी, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस
टाटा ट्रस्ट ने 2017 में बुजुर्गो के लिए एल ऐ केयर नाम से एक प्रोग्राम चलाया जिसमे उनकी केयर , दवाइया जैसे देखभाल करना ।
टाटा ट्रस्ट ने देश में 2020 में आई आपदा में भी सोशल किट,द्वाईया के लिए 2600 करोड़ का योगदान दिया था ।