Tirumala Tirupati Ladoo news: हाल ही में Tirumala Tirupati Venkateshwara temple में चल रहे जांनवरो की चर्बी वाले विवाद के कारन मंदिर को घी सप्लाई करने वाली कंपनी ( AR Dairy Food private ltd ) पे लगे सभी आरोपों को माने से साफ़ इंकार करदिया हैं जिसमे उनके सप्लाई किये गए प्रोडक्ट्स में ” एनिमल फैट , फिश आयल जैसे अन्य मिलावट पाई गए है ।
कौन सी है ये कंपनी ?Tirumala Tirupati Ladoo row
तमिल नाडु बेस्ड कंपनी AR Dairy सप्लाई किया करती थी घी तिरुमला तिरुपति टेम्पल को । इस कंपनी की शुरुआत 1995 मेंमेंुई थी उनके तीन डायरेक्टर्स के साथ जो की उसको मैनेज भी करते है – राजसीकरण र , सुरीयप्रभा र , श्रीनिवासन स । उनकी कंपनी के घी सप्लाई किये गए प्रोडक्ट्स में जो एनिमल फैट, फिश आयल प्राप्त हुई है जो की बहुत ही घटिया क्वालिटी की सप्लाई करने के बाद सभी आरोपों को माने से इंकार कर दिया है , AR डेरी जो की मंदिर में घी सप्लाई और लडू के प्रोडक्शंस को मैनेज भी किया करती थी ।
आखिर रिपोर्ट्स में क्या आया ?
गुरुवार को , तेलगु देसम पार्टी ने एक लैब रिपोर्ट्स जारी की थी जिसमे आंध्र प्रदेश के तिरुमला तिरुपति बाला जी भगवन के मंदिर में भक्तो को दिए जाने वाले लडू में एनिमल फैट , फिश आयल जैसी मिलावटों की मौजूदगी होने की घोसना करते हुए डेरी पे आरोप लगाया था।
हालांकि कंपनी का साथ में ये भी कहना है की उसने केवल जून और जुलाई के महीने में टीटीडी को दूध सप्लाई की थी उन्होंने येभी कहा की जब भी मंदिरो को दूध भेजा जाता था , तो मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला रिपोर्ट भी साथ में दी जाती थी वही कंपनी के डायरेक्टर्स ने एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुई ये भी कहा की उनकी घी में चर्बी पाए जाने की कोई सम्भावना नई है ।
क्या इसके पीछे कोई राजनैतिक साजिश है ? Tirumala Tirupati Ladoo row :
जिस गुजरात की लैब के रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने ब्यान दिया की वो अपनी कंपनी में घी के लिए केवल गाय का दूध का उपयोग करती है , और अभी तक लैब्स रिपोर्ट जारी करने वाली कंपनी का नाम नई दिखाया गया , केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मामले की जांच की मांग की है, क्योंकि इस मुद्दे पर राजनीतिक विवाद पैदा हो गया है, क्योंकि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने पूर्ववर्ती वाईएसआरसीपी सरकार को दोषी ठहराया था और दावा किया था कि तिरुपति लड्डू में पशु वसा का उपयोग करने की प्रथा उन्होंने ही शुरू की थी।
यूनियन हेल्थ मिनिस्टर जेपी नड्डा ने चीफ मिनिस्टर से भी रिपोर्ट के मामले में जानकारी प्राप्त करने की सूचना दी है ।
अमूल ने भी जारी किया ब्यान ।
अमूल कंपनी ने ब्यान जारी करते हुए कहा की उन्होंने ने कभी भी Tirumala Tirupati देवस्थानम को कभी भी घी सप्लाई नहीं किया । अमूल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा की ” ये कुछ सोशल मीडिया पोस्ट के सन्दर्भ में है जिसमे कहा गया था की अमूल घी तिरुमला तिरुपति देवश्थानाम को सप्लाई करने की आपूर्ति की जा रही थी / हम यह सूचित करना चाहते है की हमने कभी भी अमूल घी मंदिर को सप्लाई नहीं किया।