नंदिनी ब्रांड के मालिक है कर्नाटका के ऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स, फेडरेशन लिमिटेड ।जो की भारत की सेकंड लार्जेस्ट डेयरी कोपरटेव है अमूल के बाद ।
काफ़ी दिनो से चल रहे तिरुमला तिरूपति मंदिर के लड्डू में जानवरों की चर्बी , फिश ऑयल मिलावट वाले विवाद के कारण मंदिर कमेटी ने यह परिणाम निकाला की अब्से वो AR dairy के कॉन्ट्रैक्ट को कैंसल करके आंध्र प्रदेश में स्थापित नंदिनी घी कंपनी को ऑर्डर देगी टीटीडी में घी सप्लाई करने का , मंदिर ने nandini घी को एडवांस ऑर्डर भी देदिया है ।आज से तिरुमला तिरुपति देवस्थानम नंदिनी घी का यूज करेगी मंदिर मे लड्डू बनाने के लिए।
आखिर कौन सी है ये कंपनी? क्या खासीयत है इस कम्पनी में जो मिला इसको कॉन्ट्रैक्ट? Tirupati ladoo न्यूज़ :
भारत में नॉर्थ इंडिया में जैसे अमूल और मदर डेयरी के मिल्क प्रोडक्ट्स फेमस है वैसे ही साउथ इंडिया में अमूल के बाद नंदिनी घी काफी ज्यादा मशहूर है । और वह कर्नाटका की सबसे बड़ी ब्रांड है जो साथ में कई राज्यों में मशहूर है जैसे की आंध्र प्रदेश ,तमिल नाडु, केरला , महाराष्ट्र, गोवा।
KMF फैक्ट्री जो मिल्क प्रोड्यूस करती है आखिर उसने नंदिनी घी की शुरवात कैसे की ? Tirupati ladoo news
सबसे पहली डेयरी कोडग्गू डिस्टिक जो की कर्नाटका में है साल 1955 में खोली गई थी उस समय में वहा पर कोई भी मिल्क पैकेट में नई आता था, सारे किसान खुद की घर जाके दूध पौचाते थे ,इस समय काफी कम प्रोडक्शन था मिल्क का । 1970 में जब दूध का काफी तेजी से बदलाव आने लगे तब उस टाइम उसको व्हाइट रिवोल्यूशन का नाम दिया गया ,वर्ल्ड बैंक भी काफी डेयरी स्कीम के प्रोजेक्ट्स के साथ में आने लगी । उसी समय के दौरान कंपनी ने काफी प्रोडक्ट्स लांच करे थे नंदिनी बैंड के अंदर , और तबसे से आज तक नंदिनी ब्रांड काफी मशहूर हो गया पूरे कर्नाटका में।