Tirupati ladoo news : कौन है नंदिनी घी का मालिक ? ,जो अबसे सप्लाई करेगा घी तिरुपति मंदिर को ?

हमारी फैमिली बने . लिंक्स क्लिक करे :

नंदिनी ब्रांड के मालिक है कर्नाटका के ऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स, फेडरेशन लिमिटेड ।जो की भारत की सेकंड लार्जेस्ट डेयरी कोपरटेव है अमूल के बाद ।

Ghee tirupati ladoo news
Nandini ghee supply to tirupati Mandir

 

काफ़ी दिनो से चल रहे तिरुमला तिरूपति मंदिर के लड्डू में जानवरों की चर्बी , फिश ऑयल मिलावट वाले विवाद के कारण मंदिर कमेटी ने यह परिणाम निकाला की अब्से वो AR dairy के कॉन्ट्रैक्ट को कैंसल करके आंध्र प्रदेश में स्थापित नंदिनी घी कंपनी को ऑर्डर देगी टीटीडी में घी सप्लाई करने का , मंदिर ने nandini घी को एडवांस ऑर्डर भी देदिया है ।आज से तिरुमला तिरुपति देवस्थानम नंदिनी घी का यूज करेगी मंदिर मे लड्डू बनाने के लिए।

आखिर कौन सी है ये कंपनी? क्या खासीयत है इस कम्पनी में जो मिला इसको कॉन्ट्रैक्ट? Tirupati ladoo न्यूज़ :

भारत में नॉर्थ इंडिया में जैसे अमूल और मदर डेयरी के मिल्क प्रोडक्ट्स फेमस है वैसे ही साउथ इंडिया में अमूल के बाद नंदिनी घी काफी ज्यादा मशहूर है । और वह कर्नाटका की सबसे बड़ी ब्रांड है जो साथ में कई राज्यों में मशहूर है जैसे की आंध्र प्रदेश ,तमिल नाडु, केरला , महाराष्ट्र, गोवा।

Tirupati prasadam ladoo row news latest update

 

KMF फैक्ट्री जो मिल्क प्रोड्यूस करती है आखिर उसने नंदिनी घी की शुरवात कैसे की ? Tirupati ladoo news

सबसे पहली डेयरी कोडग्गू डिस्टिक जो की कर्नाटका में है साल 1955 में खोली गई थी उस समय में वहा पर कोई भी मिल्क पैकेट में नई आता था, सारे किसान खुद की घर जाके दूध पौचाते थे ,इस समय काफी कम प्रोडक्शन था मिल्क का । 1970 में जब दूध का काफी तेजी से बदलाव आने लगे तब उस टाइम उसको व्हाइट रिवोल्यूशन का नाम दिया गया ,वर्ल्ड बैंक भी काफी डेयरी स्कीम के प्रोजेक्ट्स के साथ में आने लगी । उसी समय के दौरान कंपनी ने काफी प्रोडक्ट्स लांच करे थे नंदिनी बैंड के अंदर , और तबसे से आज तक नंदिनी ब्रांड काफी मशहूर हो गया पूरे कर्नाटका में। 

अमूल के होते हुए भी nandini ब्रांड को ही क्यों दिया गया ऑर्डर ?

Nandini ghee tirupati Mandir

कर्नाटका मिल्क मैनिफैक्चर 148 तरीके के मिल्क प्रोडक्ट्स बनाता है जिसमे दूध, दही ,चीज , पनीर, मखन, आइसक्रीम, चॉकलेट, टोस्ट, ब्रेड , कुकीज जैसे इत्यादि कई। जो की नंदिनी नेम के ब्रांड से बेचता है । साल 2023 में केएमएफ का कलेक्शन 19,487 करोड़ रुपए का हुआ था जो की काफी बड़ा अमाउंट है और उधर गुजरात मिल्क फेडरेशन जो की अमूल को ओन करती है उसका 60,000 करोड़ का कलेक्शन था ।

Leave a comment